Search

धनबादः पुलिसिंग व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने वरीय अधिकारियों ने एक-एक थाना को लिया गोद

Dhanbad : धनबाद जिले में लंबित मुकदमों के शीघ्र निष्पादन और पुलिसिंग व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस ने गुरुवार से विशेष अभियान की शुरुआत की है. यह अभियान 30 सितंबर तक चलेगा. इस दौरान जिले के सभी थानों में लंबित मामले, महत्वपूर्ण प्रकरण और जनता से जुड़े मुद्दों का त्वरित समाधान किया जाएगा. अभियान के तहत एसएसपी प्रभात कुमार सहित कई वरीय अधिकारियों ने अलग-अलग थानों को गोद लिया है.


 इसका उद्देश्य थानों की कार्यप्रणाली पर सीधी निगरानी रखना और मामलों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करना है. एसएसपी प्रभात कुमार ने गुरुवार को धनबाद थाना का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और पदाधिकारियों के साथ बैठक कर लंबित मुकदमों की विस्तृत समीक्षा की.


उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि लंबित मामलों का शीघ्र और निष्पक्ष निपटारा करें. ताकि पीड़ित पक्ष को समय पर न्याय मिल सके. एसएसपी ने थाना परिसर में साफ-सफाई व अनुशासन पर विशेष जोर दिया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुलिस थानों की कार्यशैली व अनुशासन से ही जनता का भरोसा बढ़ता है. साफ-सुथरा वातावरण और त्वरित कार्रवाई से ही जनता में न्याय और सुरक्षा की भावना जगती है.


 उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य थानों में लंबित मुकदमों का त्वरित निष्पादन, पुलिसिंग व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाना तथा पुलिस और जनता के बीच विश्वास और पारदर्शिता को बढ़ाना है. उन्होंने आश्वस्त किया कि इस अभियान के अंत तक आम लोगों को बेहतर पुलिस सेवा का अनुभव होगा और न्याय दिलाने की दिशा में ठोस परिणाम सामने आएंगे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp