Search

सरायकेला जिला पुलिस ने तीन दिनों में 499 वाहनों से वसूला 4.88 लाख जुर्माना

Dilip Kumar

Chandil : सरायकेला-खरसावां के एसपी मुकेश लुणायत के निर्देश पर जिला पुलिस सड़क दुर्घटनाओं पर रोक के लिए विशेष अभियान चला रही है. एक सितंबर से शुरू हुआ अभियान एक माह तक चलेगा. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है. अभियान के दौरान तीन दिनों में जिला पुलिस ने 499 वाहनों से 4,88,850 रुपये जुर्माना वसूला है.


सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता अभियान चला रहे हैं. ट्रैफिक थाना के साथ मिलकर जिले में चिह्नित ब्लैक स्पॉट व अलग-अलग स्थानों पर यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों से जुर्माना भी वसूला जा रहा हैं. वाहन चालकों व अन्य लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है. उन्हें बताया जा रहा है कि यातायात नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है. 

हेलमेट पहनकर चलाएं बाइक

अभियान के दौरान तीन दिनों में सबसे अधिक चालान हेलमेट नहीं पहनने वाले दो पहिया वाहन चालकों के काटा गया है. बिना हेलमेट वाले 177 वाहन चालकों से 1,77,000 रुपये का चालान काटा गया. एसपी ने जिले के लोगों व वाहन चालकों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें. नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी. गाड़ी चलाते समय हेलमेट पुलिस से बचने के लिए नहीं, बल्कि अपनी जान की सुरक्षा के लिए अवश्य पहनें.

इनसे वसूले गए जुर्माना

पुलिस ने बिना बीमा का वाहन चलाने पर 14 लोगों से 28,000 रुपये जुर्माना वसूला. वहीं, बिना लाइसेंस के 5 लोगों पर 25,000 रुपये,  दो पहिया वाहन पर ट्रीपल राइड मामले में 8 लोगों पर 8,000 रुपये, बिना सीट वेल्ट का वाहन चलाने पर 81 लोगों पर 81,000 रुपये, मोबाइल पर बात करते वाहन चलाने पर 13 लोगों पर 13,000 रुपये, सिग्नल जंपिंग करने वाले 49 लोगों पर 7,350 रुपये, बिना तिरपाल ढके वाहन चलाने पर 13 चालाकों पर 13,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. अतिरिक्त सवारी बैठाने पर 10 वाहन पर 2,000 रुपये, बम्फर लगाकर वाहन चलाने पर 2 लोगों पर 10,000 रुपये, बिना प्रदुषण अनापत्ति प्रमाण पत्र के वाहन चलाने पर 46 लोगों पर 46,000 रुपये, बिना परमिट का वाहन चलाने पर 4 के खिलाफ 40,000 रुपये और आदेश का उल्लंघन कर वाहन बलाने के आरोप में 77 के खिलाफ 38,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

 
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp