Rohit Mishra
Jagannathpur (Chaibasa): स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत शनिवार को हाटगम्हरिया प्रखंड के कोचड़ा पंचायत के आयुष्मान आरोग्य मंदिर में किशोर-किशोरियों और पीयर एजुकेटर्स के लिए स्वास्थ्य जागरुकता सत्र आयोजित किया गया. सत्र के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रतिभागियों को एनीमिया की समस्या, इसके कारण और बचाव के उपायों की जानकारी दी. साथ ही मासिक धर्म से जुड़ी स्वच्छता, सावधानियों और सैनिटरी पैड के सुरक्षित निपटान पर भी विस्तार से चर्चा की गई.
सभी प्रतिभागियों को RKSK डायरी वितरित
जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रोजेक्टर के माध्यम से मासिक धर्म पर आधारित शिक्षाप्रद वीडियो भी दिखाया गया. कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को RKSK डायरी वितरित की गई और लगभग 30 किशोर-किशोरियों का हीमोग्लोबिन परीक्षण एवं वजन मापन भी किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरावस्था में स्वास्थ्य संबंधी जानकारी उपलब्ध कराना और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक बनाना रहा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment