Search

Chaibasa: झींकपानी के चडाबासा गांव में अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री ध्वस्त, 22 लाख की सामग्री बरामद

बरामद अवैध शराब व सामग्री के साथ उत्पाद विभाग की टीम.

Sukesh Kumar 

Chaibasa:  पश्चिम सिंहभूम जिला के झींकपानी थाना अंतर्गत चडाबासा गांव में उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार तड़के बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बनाने की एक मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. मौके पर भारी मात्रा में अवैध शराब और निर्माण सामग्री बरामद की गई. बरामद अवैध शराब और सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग 20 से 22 लाख रुपये बताई जा रही है.

101 पेटी तैयार शराब, 500 लीटर स्प्रिट, हजारों खाली बोतलें बरामद

उत्पाद आयुक्त अरविंद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार सुबह करीब 4 बजे विभाग की टीम ने छापामारी की. तलाशी के दौरान एक पुराने मकान में अवैध शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री पाई गई. वहां से 101 पेटी तैयार शराब, लगभग 500 लीटर स्प्रिट, हजारों खाली बोतलें, ढक्कन, रैपर और अन्य उपकरण बरामद किए गए. सभी सामग्री को जब्त कर विभागीय कार्यालय लाया गया. अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के समय मौके पर कोई व्यक्ति नहीं मिला.

दो व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी

प्रारंभिक जांच में मनोज साहनी और हरीश बेहरा नामक दो व्यक्तियों के संलिप्त होने की जानकारी मिली है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है. उन्होंने कहा कि जिले में किसी भी हालत में अवैध शराब निर्माण और बिक्री की अनुमति नहीं दी जाएगी. उत्पाद विभाग लगातार निगरानी में है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. विभाग ने आम लोगों से अपील की है कि अवैध शराब के निर्माण या बिक्री की कोई भी सूचना मिलने पर तुरंत उत्पाद विभाग को जानकारी दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp