ठंड का हवाला दे दुकानदारों ने मांगी मोहलत
Amit Kumar
Nowamundi : चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ाजामदा में रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाई गईं दुकानों को हटाने का काम शुरू हो गया है. रेलवे ने पहले ही दुकानदारों को नोटिस भेजकर दुकानें हटाने का निर्देश दिया था, लेकिन दुकानदारों ने नोटिस पर ध्यान नहीं दिया. इसके बाद रेलवे ने मानवीय आधार पर एक–दो दिन का अतिरिक्त समय देकर अतिक्रमित जगह को जल्द खाली करने का अल्टीमेटम दिया. रेलवे की सख्ती के बाद दुकानदार अपनी दुकानों से सामान व अन्य सामान समेटने लगे हैं.
दुकानदारों का कहना है कि ठंड के कारण सामान हटाने में परेशानी हो रही है, ऐसे में रेल प्रशासन को एक-दो दिन का समय और बढ़ाना चाहिए. दुकानदारों ने कहा कि वे रेल प्रशासन के आदेश का विरोध नहीं कर रहे हैं, लेकिन अचानक दुकान टूटने से उनकी रोजी-रोटी पर असर पड़ेगा. इसलिए भी समय की मांग कर रहे हैं. इस पर रेलवे के अधिकारियों ने उच्चाधिकारियों से विचार-विमर्श करने की बात कही है. वैसे, फिलहाल कई दुकानदार अतिक्रमित जमीन को खाली करने में जुटे हुए हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment