Search

पलामूः स्वर्ण व्यवसायी से रंगदारी मांगने के मामले में प्रिंस खान के दो गुर्गे गिरफ्तार

दुकान के सामने फायरिंग की बना रहे थे योजना, दो देसी कट्टा बरामद


Medininagar : मेदिनीनगर शहर के सोना व्यवसायी से गैंगस्टर प्रिंस खान द्वारा एक करोड़ रुपये रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गैंगस्टर के नाम पर वाट्सएप वॉइस मैसेज भेजकर ज्वेलरी दुकान गोल्ड हाउस के मालिक रंजीत सोनी से एक करोड़ रुपये रंगदारी की मांग की गई थी. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा कि फिलवक्त यह पहली ऐसी घटना है जिसमें प्रिंस खान के नाम पर रंगदारी मांगी गई है.


इस संबंध में पीड़ित व्यवसायी ने 21 दिसंबर को शहर थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत की थी. इसके आधार पर थाना में मामला दर्ज किया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया.

 

एसपी रीष्मा रमेशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 25 दिसंबर की रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कांग्रेस भवन के समीप  नगर निगम के निर्माणाधीन भवन में छापेमारी कर दो युवकों मो. नाजीम व मुर्तजा अंसारी को हथियार और गोलियों के साथ गिरफ्तार किया. दोनों शहर के पहाड़ी मोहल्ला के रहने वाले हैं. पुलिस ने एक कार भी बरामद की है.

 

एसपी ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया है कि मो. नाजीम करीब सात महीने पूर्व इसी ज्वेलरी दुकान से आभूषण खरीद चुका था, जिससे उसे दुकान की गतिविधियों और स्थिति की जानकारी थी. बरामद वेगनआर कार मो. नाजीम के पिता के नाम पर पंजीकृत है.


पूछताछ में पता चला है कि दोनों आरोपी लगातार दुकान की रेकी कर रहे थे और दो दिन पहले इनलोगों ने दुकान का वीडियो बनाकर प्रिंस खान को भेजा था. फायरिंग कर दहशत फैलाने के लिए 22 दिसंबर को मो. नाजीम के खाते में 24 हजार रुपये भेजे गए थे. आरोपी गुरुवार को दुकान के पास फायरिंग करने की योजना बना रहे थे. इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

 

 जांच में यह भी सामने आया है कि मो. नाजीम का आपराधिक इतिहास रहा है. वह पूर्व में मुरारी पांडेय पर गोली चलाने के मामले का आरोपी रह चुका है.आरोपियों के पास से दो देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन, लोहे का पाइप, ज्वेलरी दुकान की पर्ची, कार और एक बाइक बरामद की गई है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp