Ranchi: झारखंड हाईकोर्ट के जज सुजीत नारायण प्रसाद ने शुक्रवार को हजारीबाग स्थित संप्रेक्षण गृह (बाल सुधार गृह) एवं लोक नायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा का निरीक्षण किया. इस दौरान DC शशि प्रकाश सिंह और एसपी अंजनी अंजन समेत झालसा के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
हजारीबाग के संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण करने के उन्होंने संपूर्ण परिसर का अवलोकन किया और सजायाफ्ता किशोरों से संवाद स्थापित कर उन्हें उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली.
उन्होंने किशोरों को दिए जाने वाले भोजन, किशोर न्याय बोर्ड हजारीबाग से संबंधित व्यवस्थाओं, पुस्तकालय, बच्चों से मुलाकात कर व्यवस्था की जानकारी,चिकित्सा कक्ष, परामर्श कक्ष, भोजनालय, हॉस्टल, शौचालय, बिजली व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया.
संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान माननीय न्यायाधीश के स्वागत में संप्रेक्षण गृह के किशोर कैदियों द्वारा योग और व्यायाम की प्रस्तुति दी गई, जिसे माननीय न्यायाधीश ने सराहते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया.
इसके बाद जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने लोक नायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा का भी निरीक्षण किया. उन्होंने संपूर्ण परिसर का भ्रमण कर कैदियों को उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कैदियों से संवाद करते हुए कहा कि प्रत्येक कैदी को अपने विरुद्ध चल रहे मुकदमों की जानकारी अवश्य होनी चाहिए. उन्होंने महिला वार्ड, अस्पताल वार्ड सहित अन्य विभागों का निरीक्षण किया और कारा प्रशासन को आवश्यक निर्देश प्रदान किए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment