Sukesh Kumar
Chaibasa: वट वृक्ष की घनी छांव समाज के सम्माननीय वरिष्ठ नागरिकों के साथ एक सुखद शाम के अंतर्गत इनर व्हील क्लब चाईबासा तथा लायंस क्लब चाईबासा लावण्या ने संगठित रूप से मिलन समारोह का आयोजन किया.
क्विज प्रतियोगिता व अन्य खेल का आयोजन
जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में सीआरपीएफ कमांडेंट मनोज डंग की मां सुशीला डंग आमंत्रित थीं. कार्यक्रम की शुरुआत इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष शालिनी सराफ के स्वागत उद्बोधन के साथ हुआ. इसके बाद विशिष्ट अतिथियों का सम्मान किया गया. सभी वरिष्ठ नागरिकों के मध्य एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें कई रोचक प्रश्न किए गए. उनके मध्य एक खेल का भी आयोजन किया गया था तथा इसमें विजेता प्रतिभागियों को भेंट स्वरूप हनुमान चालीसा की पुस्तक भेंट की गई.
अतिथियों ने अपने सुखद अनुभव साझा किये
सभी गणमान्य अतिथियों ने अपने सुखद अनुभव साझा किये. क्लब की सदस्यों ने कहा कि हमें ये अनुभव जीवन में सदैव प्रेरणा देते रहेंगे. यह वह घनी छांव है, जो हमें जीवन के कठिन रास्तों में आगे बढ़ने का अनुभव साथ ही साथ हमारे मार्गदर्शक की तरह सदैव हमारे साथ रहते हैं. अंत में स्वल्पाहार रखा गया था. स्वल्पाहार के बाद मधुर संगीत की ताल पर सभी वरिष्ठ नागरिकों तथा दोनों ही संस्था की सदस्यों के कदम साथ में थिरक उठे. इस आयोजन में शहर की अन्य संस्थाओं की प्रमुख भी उपस्थित थीं. अंत में लायंस क्लब चाईबासा लावण्या की अध्यक्ष आरती मोदी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment