जगन्नाथपुर थाना में हुई शांति समिति की बैठक
Rohit mishra
Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर सोमवार को शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीपीओ राफेल मुर्मू ने की. बैठक में पूजा के दौरान पंडालों के आसपास साफ सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा व बिजली विभाग से संबंधित समस्याओं पर चर्चा हुई. एसडीपीओ राफेल मुर्मू ने संबंधित पदाधिकारियों को समस्याओं का जल्द निराकारण करने का निर्देश दिया. उन्होंने पूजा समितियों को पंडालों में अग्निशमन की व्यवस्था, करने व कम से कम 4 सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया.
उन्होंने पंडालों में महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग प्रवेश व निकास द्वार रखने, विसर्जन जलूस में डीजे नहीं बजाने, रात 10 बजे के बाद साउंड बॉक्स नहीं बजाने और सोसल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट से बचने का निर्देश दिया. थाना प्रभारी अविनाश हेंब्रम ने लोगों से पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की. कहा कि भाइचारे के साथ त्योहार मनाएं. सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों की सूचना तुरंत पुलिस को दें. बैठक में एसआई अभिमंनु सिंह, एएसाई विश्वनाथ हेंब्रम, मनमथो प्रधान, आरपी मंडल, समिति के विकास महापत्रो, संग्राम सिंह, मानकी कमिल केराई, पवन कुमार सिंह, प्रदीप गुप्ता आदि उपास्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment