Ranchi: इस वर्ष रांची बस स्टैंड में केदारनाथ मंदिर की थीम पर भव्य दुर्गा पंडाल तैयार किया जा रहा है. पंडाल निर्माण में 15 कारीगर लगे हुए हैं जो सभी बंगाल से आए हैं. पंडाल की ऊंचाई 55 फीट, चौड़ाई 30 फीट और लंबाई 40 फीट रखी गई है.
करीब 3.50 लाख रुपए की लागत से बन रहे इस पंडाल का पट श्रद्धालुओं के लिए 27 सितंबर को खोल दिया जाएगा. मूर्ति का विसर्जन 3 अक्टूबर को बहुबाजार तालाब में किया जाएगा.
समिति की ओर से अध्यक्ष सुरजभान सिंह, मुख्य संरक्षक राजीव चटर्जी, उपाध्यक्ष संजीत सिंह और मंटु सिंह, सचिव संजय सहाय, सह सचिव पवन झा, कार्यकारी अध्यक्ष मिंटु सिंह और कोषाध्यक्ष श्रषि सिंह समेत कुल 51 सदस्य आयोजन में सक्रिय हैं.
आज कलश स्थापना कर माता दुर्गा का आह्वान किया गया. इस अवसर पर दुर्गा पाठ हुआ जिसे पुजारी बैजनाथ तिवारी ने संपन्न कराया. कलश, गौरी गणेश और नौ ग्रह की पूजा के साथ माता दुर्गा का आह्वान किया गया.
दुर्गा सरस्वती का पाठ और शैल पुत्री की पूजा की गई. पूजन सामग्री में रौढ़ी सिंदूर, गुलाल, पान पत्ता, सुपारी और बेलपत्र अर्पित किए गए. नौ कलश स्थापना भी की गई.
पंडाल में पांच मुख्य द्वार बनाए गए हैं. ढाक बजाने के लिए पुरूलिया से कलाकार पहुंच रहे हैं. नवमी को विशेष आयोजन किया जाएगा. पंडाल के अंदर माता दुर्गा की 12 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित होगी. साथ ही सरस्वती, गणेश, कार्तिक, विष्णु और शंकर की प्रतिमाएं भी स्थापित की जाएंगी.
Leave a Comment