Search

रांची : पिठोरिया में मवेशियों से भरे दो कंटेनर जब्त

Ranchi : रांची पुलिस ने पिठोरिया थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग कंटेनर वाहनों से कुल 60 मवेशियों को जब्त किया है. इन वाहनों में मवेशियों को बेहद क्रूरतापूर्वक और क्षमता से अधिक संख्या में ले जाया जा रहा था.

 

पुलिस ने इस मामले में अज्ञात तस्करों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और झारखंड गोवंशीय पशु वध प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. 21 सितंबर की रात को एसएसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि चन्दवे-ओरमांझी मुख्य मार्ग पर एक कंटेनर में गोवंशीय पशुओं को भरकर ले जाया जा रहा है.

 

एक टीम का गठन किया गया. टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पिठोरिया थाना क्षेत्र में नाकेबंदी की. पुलिस को आता देख कंटेनर (UP21BN2353) का चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.

 

जब पुलिस ने वाहन की तलाशी ली, तो उसमें 29 भैंसें पाई गईं, जिन्हें बहुत ही अमानवीय तरीके से ठूंस-ठूंसकर भरा गया था. मवेशियों के लिए खाने-पीने का भी कोई इंतजाम नहीं था. पुलिस ने तुरंत कंटेनर को जब्त कर लिया.

 

इसके कुछ देर बाद, 22 सितंबर को देर रात करीब 1:40 बजे पुलिस को फिर एक और कंटेनर (UP21CT6745) के बारे में सूचना मिली. यह वाहन चतुर मोड़ से चन्दवे चौक की तरफ आ रहा था. पुलिस की टीम चन्दवे चौक के पास खैरटोला पहुंची, तो वहां यह कंटेनर सड़क किनारे क्षतिग्रस्त और लावारिस हालत में खड़ा मिला. इसका चालक भी मौके से फरार था.

 

इस कंटेनर की जांच करने पर पुलिस को 31 बैल मिले, जिन्हें बेहद क्रूरता से भरा गया था. पुलिस ने दोनों कंटेनर और उनमें भरे सभी 60 मवेशियों को जब्त कर लिया है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp