Search

चाईबासा: अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट, सेमीफाइनल में पहुंची पश्चिमी सिंहभूम

Chaibasa: रांची के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे अंतर जिला अंडर-19 (एलिट ग्रुप) क्रिकेट प्रतियोगिता में पश्चिमी सिंहभूम ने धनबाद को 118 रनों से पराजित कर लगातार चौथी जीत दर्ज की. पश्चिमी सिंहभूम की टीम मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है. अब सेमीफाइनल में पश्चिमी सिंहभूम का मुकाबला 22 जनवरी को जमशेदपुर से होगा. 


जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मैदान में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पश्चिमी सिंहभूम की टीम ने निर्धारित 90 ओवर में सभी विकेट खोकर 375 रन बनाए. पश्चिमी सिंहभूम की ओर से सचिन दूबे ने 116, कप्तान साकेत कुमार सिंह ने 82, आमर्त्य चौधरी ने 53 तथा अंजनी कुमार यादव ने 46 रन बनाए. 

 


लक्ष्य का पीछा करने उतरी धनबाद की टीम ने महज 64.1 ओवर में 257 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. धनबाद की ओर से रुद्र नारायण ने 104 तथा सिद्धार्थ सिन्हा ने 49 रन बनाए. पश्चिमी सिंहभूम की ओर से हृतिक सेठ ने 52 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. पीयुष त्यागी एवं सत्यम सिंह को दो-दो सफलता हाथ लगी. मैच समाप्ति के बाद पश्चिमी सिंहभूम के सचिन दूबे को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp