Search

धनबादः BSS महिला कॉलेज में बवाल, छात्राओं को धमकाने का आरोप

Dhanbad : धनबाद के BSS महिला कॉलेज के बाहर मंगलवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा)  द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के दौरान छात्राओं की समस्याओं की जानकारी मिली. इस पर आइसा जिला कमेटी की टीम ने कॉलेज की प्राचार्य सहित शिक्षकों से बातचीत की. आइसा नेताओं का आरोप है कि बातचीत के दौरान प्राचार्य ने सभी आरोपों को पूरी तरह झूठा बताया.  वीडियो क्लिप को भी बेबुनियाद व मनगढ़ंत करार दिया.

 

छात्र नेताओं का कहना है कि टीम के वहां से बाहर निकलते ही माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया. प्राचार्य ने शिक्षकों के साथ मिलकर छात्राओं को धमकाना शुरू कर दिया. कहा कि परीक्षा में फेल कर दूंगी, तुम्हारा करियर बर्बाद कर दूंगी. आइसा नेताओं का दावा है कि इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो साक्ष्य के रूप में रिकॉर्ड किया गया है जिसे प्रमाण के तौर पर सुरक्षित रखा गया है. इस पूरी घटना को गंभीर बताते हुए आइसा जिला कमेटी ने बीबीएमकेयू के DSW को ज्ञापन सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच व त्वरित कार्रवाई की मांग की.

 

छात्र ताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही कॉलेज प्रशासन की कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ, तो कॉलेज के खिलाफ आंदोलन छेड़ा जाएगा. मौके पर आइसा जिला कमेटी के राज्य उपाध्यक्ष स्नेहा कुमारी महतो, सह सचिव रितेश मिश्रा, बीबीएमकेयू प्रभारी दीपक महतो, लॉ कॉलेज अध्यक्ष पायल, उपाध्यक्ष अंजलि, बीएसएस महिला कॉलेज प्रतिनिधि प्राची दुबे, पल्लवी, रोशन, शशि राज, रिशु पांडे, शाहिल उपाध्याय, अमन, सुजल सहित कई छात्र नेता मौजूद रहे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp