Search

चाईबासा : JKAI की सीनियर ब्राउन बेल्ट कराटे ग्रेडिंग परीक्षा संपन्न

Chaibasa :  चाईबासा में जापान कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया (जेकेएआई), झारखंड पश्चिमी सिंहभूम के तत्वावधान में एक दिवसीय सीनियर ब्राउन बेल्ट कराटे ग्रेडिंग परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई. यह परीक्षा जेकेएआई चाईबासा ब्रांच के मुख्य कराटे प्रशिक्षण केंद्र, संत जेवियर कल्याण केंद्र के कम्युनिटी हॉल में आयोजित की गई. 

 

विभिन्न स्कूलों के 32 कराटेकार हुए शामिल

परीक्षा में किहोन, काता, कुमीते, शारीरिक और मौखिक परीक्षा ली गई. इसे सेंसाई पंकज कुमार सिंह (ब्लैक बेल्ट 6वीं डॉन, जापान) ने संचालित किया. सेंसाई निरंजन कुमार दास और सेंपाई अंशु विश्वकर्मा ने भी परीक्षा को सफल बनाने में महत्वपूर्ण सहयोग दिया. इस परीक्षा में विभिन्न स्कूलों से लगभग 32 कराटेकार शामिल हुए. स्नेहा सोय, श्रेयसी कुंकल और सोनी मछुवा ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.

 

भाग लेने वाले स्कूल केंद्र

  • - संत जेवियर कल्याण केंद्र, चाईबासा
  • - संत जेवियर बालक विद्यालय, चाईबासा
  • - संत जेवियर लुपंगुटू, चाईबासा
  • - संत जेवियर इंग्लिश स्कूल, चाईबासा
  • - डीएवी स्कूल, चाईबासा
  • - संत विवेका स्कूल, चाईबासा

 

ब्राउन बेल्ट ग्रेडिंग के परिणाम

तृतीय क्यू ब्राउन बेल्ट : हेमा जामुदा, परिधि बोयपाई, दिव्यानी तिरिया, सलोनी मुंडरी, लक्ष्मी हेंब्रम, श्रेयसी कुंकल, जनीथ गुड़िया, दीपिका सिंह, अंगद शर्मा, सार्थक गुप्ता, प्रेरित प्रियांशु, सिद्धार्थ नंदी, प्रज्ञा कुमारी, सत्या संत गागराई, शैलजा चौधरी, हर्ष कालुंडिया, अक्स फूल सिंह देवगम, नेहा कश्यप, आद्रिका स्मृति, सोनी मछुवा, अभिज्ञान डे

द्वितीय क्यू ब्राउन बेल्ट : गौरव महतो, हर्षिता बिरूली, निर्मला हेंब्रम, वैदिका सहाय

प्रथम क्यू ब्राउन बेल्ट : रूबेन हेरेंज, स्नेहा सोय, प्रेम बिरुवा, लॉरेंस पूर्ति, आफसिन फातिमा

 

कलर  बेल्ट जूनियर में पास हुए छात्र-छात्राएं

कलर बेल्ट जूनियर में पास करने वाले छात्र-छात्राओं में पंकज पाड़िया, अमृता मुखी, अमृत मुखी, स्नेहा प्रजापति, देवेश राम प्रजापति और जीत सवैंया शामिल हैं. परीक्षा के सफल आयोजन और छात्रों के प्रदर्शन को सभी प्रशिक्षकों ने सराहा है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp