Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिला स्तरीय खेलो इंडिया अस्मिता एथलेटिक्स लीग प्रतियोगिता 14 नवंबर को चाईबासा खेल मैदान में आयोजित की जाएगी. लड़कियों के लिए यह आयोजन केंद्र सरकार, साईं, एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, खेलो इंडिया व झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के सहयोग से हो रहा है. खेलो इंडिया अस्मिता एथलेटिक्स लीग झारखंड के 14 जिलों सहित पूरे देश के 300 जिलों में हो रहे हैं. पश्चिमी सिंहभूम जिले में यह आयोजन पहली बार हो रहा है. प्रतियोगिता में अंडर 14 व अंडर 16 आयु वर्ग की खिलाड़ी भाग लेंगी.
इस प्रतियोगिता के माध्यम से खिलाड़ियों का चयन आगामी प्रतियोगिताओं के लिए टैलेंट हंट के जरिए किया जाएगा. चयनित खिलाड़ियों को बहेतर प्रैक्टिस कराने के लिए साईं सेंटरों में रखा जाएगा. ये चयनित खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय अंतर जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पश्चिमी सिंहभूम जिला का प्रतिनिधित्व करेंगी. प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाणपत्र दिया जाएगा. खिलाड़ियों को आधार कार्ड, फोटो, फोन नंबर, इ-मेल आईडी, जन्म तिथि का प्रमाणपत्र लेकर सुबह 9 बजे तक रिपोर्ट करनी है. प्रतियोगिता के लिए इंट्री फीस नहीं ली जाएगी.
अंडर 14 बालिका वर्ग में भाग लेने को इच्छुक खिलाड़ियों का जन्म 21 दिसंबर 2011 और 20 दिसंबर 2013 के बीच होना चाहिए. प्रतियोगिता में ट्रायथलान A में 60 मीटर लंबी कूद व ऊंची कूद, ट्रायथलान B में 60 मीटर लंबी कूद (5 मीटर के भीतर) व बैक थ्रो (गोला), ट्रायथलान C में 60 मीटर लंबी कूद (5 मीटर के भीतर) 600 मीटर के इवेंट होंगे. वहीं, अंडर 16 बालिका वर्ग में भाग लेने वाली खिलाड़ियों का जन्म 21 दिसंबर 2009 व 20 दिसंबर 2011 के बीच होना चाहिए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment