Chaibasa : चाईबासा शहरी इलाके में लूट, चोरी, डकैती जैसी आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए बीट पुलिसिंग व पैंथर मोबाइल का शुरुआत की गई. एसपी राकेश रंजन ने गुरुवार को हरी झंडी दिखाकर बीट पेट्रोलिंग की शुरुआत की. इस दौरान एएसपी पारस राणा, डीएसपी बहामन टूटी समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.
एसपी राकेश रंजन ने बताया कि 'पुलिस बीट प्रणाली' के तहत सदर थाना और मुफस्सिल थाना के कुल 21 वार्डों को नौ बीट में बांटा गया है. हर बीट में दो से तीन पुलिस पदाधिकारी तैनात किए गए हैं, जो अपने बीट क्षेत्र की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखेंगे. इसमें बीट क्षेत्र वाले इलाके के हर घर की जानकारी उनके पास होगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment