Shambhu Kumar
Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर में नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में चाईबासा कोर्ट ने गुरुवार को अपना फैसला सुनाया. अदालत ने आरोपी मानसुर अंसारी को उम्रकैद की सजा सुनाई है. साथ ही उस पर 20 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया है. अभियुक्त मानसुर अंसारी के खिलाफ 14 अक्टूबर 2020 को नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने मानसुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
पुलिस ने मामले से जुड़े सभी साक्ष्यों को वैज्ञानिक तरीके से संग्रह करते हुए न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित किया था. गवाहों के बयान और साक्ष्यों के आधार पर अदालत ने उसे दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment