Search

चाईबासा : जगन्नाथपुर में अवैध बालू का कारोबार रोके खनन विभाग- मंगल सिंह बोबोंगा

Rohit mishra


Jagnnathpur (Chaibasa) : झारखंड आंदोलनकरियों की बैठक गुरुवार को नोवामुंडी फूट प्लाजा परिसर में पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा की अध्यक्षता में हुई. बोबोंगा ने जगन्नाथपुर क्षेत्र के गुमुरिया व मुंडुई नदी घाट से हो रहे बालू के अवैध खनन पर चिंता व्यक्त की. कहा कि इस मामले में पुलिस प्रशासन व खनन विभाग चुप्पी साधे हुए है. राजनीतिक दलों के नेताओं के संरक्षण में इलाके में बालू की कालाबाजारी की जा रही है. लेकिन जिला प्रशासन के जिम्मेदार मौन साधे हुए हैं.


उन्होंने कहा कि बालू के इस अवैध कारोबार से क्षेत्र में आम लोगों को घर-मकान बनाने के लिये बालू का मनमाना दाम देना पड़ रहा है. इस अवैध धंधे का विरोध करने पर बालू माफियाओं ने दो सप्ताह पहले मुंडुई गांव निवासी दीपक प्रधान की अपनी गाड़ी से कुचल कर हत्या कर दी. अब उसे दुर्घटना का रूप दिया जा रहा है, जो जांच का विषय है. उन्होंने कहा कि दीपक प्रधान ट्रैक्टर हत्याकांड के विरोध और बालू की चोरी रोकने के लिए झारखंड आंदोलनकारी पूरी मजबूती के साथ लड़ाई लड़ने को तैयार है. बैठक में नवाज हुसैन उर्फ बिरसा, मंजीत कोड़ा, राजेंद्र बलमुचू, कांडे बलमुचू, लक्ष्मण बलमुचू, सीताराम लागुरी, कृष्णा सिंकु  सहित अन्य उपस्थित थे. 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp