Search

Chaibasa: छात्रों की मांग पर नोवामुंडी कालेज में विधायक सोनाराम सिंकु ने दिया मादल नगाड़ा

छात्र को पारंपरिक वाद्य यंत्र “मादल नगाड़ा (दमा दुमग)” सौंपते जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकु.

Rohit Mishra

Jagannathpur(Chaibasa):  विधायक जगन्नाथपुर सह उप मुख्य सचेतक (सत्तारूढ़ दल) सोनाराम सिंकु ने नोवामुंडी कॉलेज में छात्रों की मांग पर उन्हें सांस्कृतिक विरासत से जुड़े पारंपरिक वाद्य यंत्र “मादल नगाड़ा (दमा दुमग)” भेंट स्वरूप प्रदान किया.

गांव, संस्कृति और परंपराओं से जुड़े रहने की अपील

इस अवसर पर विधायक ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे मन लगाकर पढ़ाई करें और आगे चलकर अच्छे अधिकारी बनकर समाज और क्षेत्र का नाम रोशन करें. उन्होंने सभी से अपने गांव, संस्कृति और परंपराओं से जुड़े रहने की अपील की. उन्होंने विद्यार्थियों को नशा एवं बुरी संगति से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि जिंदगी हमें केवल एक बार मिलती है, इसलिए इसका दुरुपयोग न करें. सही राह पर चलें, मेहनत करें और शिक्षा के माध्यम से अपने जीवन को सफल बनाएं. उन्होंने अंत में विद्यार्थियों को अच्छे संस्कार अपनाने, ईमानदारी और परिश्रम से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी.

यह थे उपस्थित

कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी निसार अहमद, नोवामुंडी प्रखंड अध्यक्ष मंजीत प्रधान, सूरज चंपिया, सोमनाथ सिंकु, दानिश हुसैन, मामूर कासमी, एमडी जावेद, रघुनाथ राउत, विश्वकर्मा दास, प्रदीप प्रधान कॉलेज के प्राचार्य मनजीत विश्वास,सुषमा जोंको, भाजपा कार्यकर्ता  सरत प्रधान,अमोद साव आदि उपस्थित थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp