Rohit Mishra
Jagannathpur (Chaibasa): जगन्नाथपुर में मतदाता सूची पुनरीक्षण एवं चुनाव की तैयारी को लेकर सोमवार को अनुमंडल कार्यालय सभागार में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र छोटन उरांव ने की. इसमें प्रशासनिक पदाधिकारी और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
मतदान केंद्र तक पहुंचने में दो किलोमीटर से अधिक दूरी तय न करनी पड़े
एसडीओ ने बताया कि क्षेत्र के पांच प्रखंडों में 233 मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहां 1200 से अधिक मतदाता दर्ज हैं. सुचारू मतदान को देखते हुए इन केंद्रों का पुनर्गठन किया जायेगा. कुछ केंद्रों का विभाजन कर नये केंद्र बनाये जायेंगे, वहीं कुछ मतदाताओं को समीपवर्ती केंद्रों में स्थानांतरित किया जायेगा. एसडीओ ने स्पष्ट किया कि किसी भी मतदाता को मतदान केंद्र तक पहुंचने में दो किलोमीटर से अधिक दूरी तय न करनी पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जायेगा.
राजनीतिक दलों के साथ एसआईआर से संबंधित विशेष चर्चा भी हुई
उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों का रेशनलाइजेशन इस तरह किया जायेगा कि मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा सके. उक्त बैठक में राजनीतिक दलों के साथ एसआईआर से संबंधित विशेष चर्चा किया गया. मौके पर जगन्नाथपुर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष,नोवामुंडी प्रखंड अध्यक्ष मंजीत प्रधान, झारखंड लोकतांत्रिक कांतिकारी मोर्चा से लक्ष्मी नारायण लागुरी, प्रखंड से निर्वाचन के ऑपरेटर लक्ष्मण महतो व बीपीआरो राजेश कुमार,मनोज कुमार शर्मा आदि उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment