Search

चाईबासाः सांसद जोबा माझी ने पीएम को लिखा पत्र, शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग

Shambhu Kumar

Chakradharpur : सिंहभूम की झामुमो सांसद जोबा माझी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग की है. इसे लेकर जोबा माझी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है. पत्र में कहा है कि गुरुजी को भारत रत्न देना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. दिशोम गुरु शिबू सोरेन हमारे बीच नहीं रहे. इस समय पूरा राज्य आहत और विचलित है. समाज के उत्थान, गरीबों की शोषण से मुक्ति के लिए जीवन पर्यन्त संघर्ष करने वाले मसीहा का जाना अपूरणीय क्षति है.

जोबा माझी ने कहा कि उनका जीवन देश के लिए समर्पित रहा. बाल्यकाल शोषण को समझने में, युवावस्था महाजनों के साथ संघर्ष में और प्रौढ़ावस्था झारखण्ड अलग राज्य के आन्दोलन व अदालती लड़ाइयों में बीता. उन्हें सर्वदा सत्य का साथ मिला, जिससे विजय मिली. बाल्यावस्था में पिता को महाजनों के शोषण की भेंट चढ़ते देखकर गुरुजी के जीवन व लक्ष्य की की दिशा निर्धारित हो गई. संघर्ष के दिनों में अपने अनेक प्रियजनों और अपने ज्येष्ठ पुत्र को खोने के बावजूद कभी भी सत्य और गरीबों के लिए संघर्ष के मार्ग से विचलित नहीं हुए. अब समय है कि इस वीर सपूत के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान "भारत रत्न" से सम्मानित किया जाए.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp