Search

चाईबासाः सांसद ने पोटका में पीएचईडी व ग्रामीणों के बीच विवाद सुलझाया

ग्रामीणों को मिलेगा योजना का पानी

Shambhu Kumar

Chakradharpur : चक्रधरपुर अनुमंडल के पोटका स्थित हो साई में हर घर नल जल योजना के लिए पाइप बिछाने का ग्रामीण विरोध कर रहे थे. सिंहभूम की सांसद जोबा माझी गुरुवार को ग्रामीणों से मिलने पहुंचीं. मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता जितेंद्र कुमार कुजूर, सहायक अभियंता सिद्धांत कंडुलना एवं कनीय अभियंता सचिन कुमार भी मौजूद थे. सांसद ने ग्रामीणों से विरोध का कारण जाना एवं उनकी मांगों को सुना. ग्रामीणों ने बताया कि बस्ती के बीच रास्ते से पाइप बिछाया जा रहा है, जिससे सड़क व किनारे के कच्चे घरों को नुकसान पहुंच रहा है. उन्होंने कहा कि योजना का लाभ बस्ती के लोगों को भी मिलना चाहिए.

ग्रामीणों की बातों को सुनने के बाद सांसद ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि पाइप को घरों के बगल से नहीं, बीच सड़क से ले जाएं. साथ ही क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत करायें व सार्वजनिक जगहों पर नल का प्वाइंट देने के साथ बस्ती के सभी घरों को योजना का लाभ दें. सांसद की बातों पर अधिकारियों ने सहमति जताई. इसके बाद ग्रामीण पाइप बिछाने देने को राजी हुए. सांसद ने पीएचईडी के अधिकारियों के साथ पोटका के बासासाई स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट व जलमीनार का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp