Search

चाईबासाः बारिश से मनोहरपुर में मिट्टी का घर ढहा, बाल-बाल बचा परिवार

Ganesh Kumar

Manoharpur : पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश से पश्चिमी सिंहभूम जिले का आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त है. ग्रामीण क्षेत्रों में मिट्टी के कई घर ढह गए हैं. जिले के मनोहरपुर में बारिश से बुधवार की रात एक मिट्टी का घर ढह गया. इस घटना में घर में मौजूद परिवार के सदस्य बाल-बाल बच गए. बताया जाता है कि मनोहरपुर के मुनि आश्रम निवासी मनोज गोड़ाइत अपने परिवार के साथ घर में थे. इसी दौरान तेज बारिश में घर का एक हिस्सा गिर गया. किसी तरह परिवार के सभी सदस्य घर से निकलकर दूसरे कमरे में गए. लेकिन दूसरे कमरे का छज्जा तेज हवा में उड़ गया.किसी तरह तिरपाल के सहारे रात बिताई.

  

पीड़ित परिवार के सदस्यों ने गुरुवार की सुबह बताया कि घर ढह जाने के कारण अब दूसरों के घरों में रहने को विवश होना पड़ रहा है. पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. पंचायत की मुखिया ज्योति ओड़िया ने कहा कि पीड़ित परिवार के सदस्यों को हर संभव सहायता दिलाने के लिए अधिकारियों से बात की जाएगी.

Follow us on WhatsApp