महिला समूहों के लिए पत्तल-दोना उत्पादन इकाई का उद्घाटन
Ganesh Kumar
Manoharpur : मनोहरपुर विधायक जगत माझी ने प्रखंड के नन्दपुर पंचायत सचिवालय में गुरुवार को पत्तल-दोना उत्पादन इकाई का उद्घाटन किया. इस इकाई की स्थापना सारंडा वन प्रमंडल व जेएसएलपीएस के संयुक्त सहयोग से हुई है. प्रथम चरण में 16 महिला समूहों के बीच पत्तल-दोना मशीन का वितरण किया गया. और 40 मशीन समूहों के बीच वितरण की योजना है. इस इकाई से प्रखंड की सैकड़ों महिलाएं स्वरोजगार से जुड़ सकेंगी. गौरतलब हो कि विधायक जगत माझी की पहल पर वन विभाग लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने की योजना पर कार्य कर रहा है. उद्घाटन के मौके पर महिला समूह ने मशीन से दोना और पत्तल बनाकर दिखाया.
विधायक ने कहा कि महिलाएं स्वरोजगार से जुड़ेंगी तो परिवार और समाज सशक्त बनेगा. क्षेत्र के हर परिवार को रोजगार से जोड़ना उनकी प्राथमिकता है, ताकि पलायन पर रोक लग सके. घर और गांव स्तर पर ही रोजगार के साधन उपलब्ध कराया जाए तो बेहतर होगा. इससे महिलाएं परिवार संभालने के साथ-साथ अपने कार्य भी कर सकेंगी. उन्होंने जंगल को नुकसान नहीं पहुंचाने की अपील करते हुए कहा कि जंगल से हमें रोजगार मिल सकता है. जंगल को कटने और जलने से बचाना है. विधायक ने अधिकारियों से सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के लिए होर्डिंग्स लगाने का निर्देश दिया. मौके पर बीडीओ शक्ति कुंज, कोयना वन क्षेत्र पदाधिकारी रामनंदन राम, पत्तल मशीन के आविष्कारक जोगिंदर पात्रा, झामुमो नेता अकबर खान, बंधना उरांव, बहादुर मुर्मू, विक्रम सिंह, मोहम्मद उमर, बबलू खान समेत विभिन्न महिला समूहों की सैकड़ों महिलाएं, वन विभाग एवं जेएसएलपीएस के अधिकारी मौजूद थे.
Leave a Comment