Search

गिरीडीह का कांग्रेस भवन जन समस्याओं के समाधान का केंद्र बनेगा- के. राजू

प्रदेश प्रभारी ने नए कर्यालय भवन का किया उद्घाटन

Giridih : झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के. राजू ने गुरुवार को गिरीडीह जिला कांग्रेस के नए कार्यालय भवन का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि यह भवन सिर्फ कांग्रेस का कार्यालय नहीं, बल्कि आम जनता की समस्याओं के समाधान का केंद्र बनेगा. राहुल गांधी झारखंड में पार्टी को मजबूत करने को लेकर गंभीर हैं और यह भवन संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक अहम कदम है.

कांग्रेस के लिए शुभ संकेतः कमलेश

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने इसे गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कांग्रेस के लिए शुभ संकेत बताया. उन्होंने कहा कि कभी गिरिडीह में कांग्रेस के विधायक हुआ करते थे, लेकिन संगठनात्मक कमजोरी के चलते यह स्थिति आई. अब पार्टी दोबारा मजबूत हो रही है और जल्द ही राजनीतिक हालात बदलेंगे.

डॉ इरफान ने भाजपा पर कसा तंज

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कार्यालय को जनता से जुड़ा बताते हुए कहा कि इसका नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के नाम पर रखा गया है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने आदिवासियों को बेदखल कर जामताड़ा में कार्यालय बनाया, जबकि कांग्रेस कार्यकर्ता चंदा जुटाकर कार्यालय बनाते हैं. डॉ. इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आदिवासियों का सच्चा हितैषी बताया. कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार आदिवासियों के हित में काम कर रही है और कांग्रेस पार्टी उनके साथ मजबूती से खड़ी है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp