Search

Chaibasa : चाईबासा-तांतनगर मुख्य मार्ग पर वैन व बाइक की टक्कर में एक की मौत, एक घायल

सांकेतिक तस्वीर.

Sukesh Kumar 

Chaibasa:  चाईबासा-तांतनगर (एनएच 75ई) मुख्य सड़क पर शुक्रवार को सोसोहातू गांव के पास सुबह में एक पिकअप वैन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में अमर पिंगुवा (19) की सिर पर गहरी चोट लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि एक किशोर घायल हो गया.

मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग

अमर पिंगुवा की मौत से उनके परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन, खासकर जिला परिवहन विभाग से मांग की है कि मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए और घायल किशोर का समुचित इलाज कराया जाए. इधर, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

रोजाना हो रही दुर्घटनाओं से उठने लगे सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंचकर मुफस्सिल थाना की पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी. रोजाना हो रही सड़क दुर्घटनाओं से सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. ग्रामीण आक्रोशित हैं और आंदोलन करने का मूड बना रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएच-75ई पर सड़क दुर्घटनाएं आम हो गई हैं और जिला प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. जिला प्रशासन सड़क सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाए और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कार्रवाई करे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp