Chaibasa: जिले के जराइकेला थाना पुलिस ने 15 जनवरी को बरामद एक महिला के शव का मामला सुलझा लिया है. पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी जॉनसन कंडुलना को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, सागजुड़ी गांव की पुलिया के नीचे 51 वर्षीय तुलसी माहली का शव बरामद किया गया था. जो गांव के छोटा सागजुड़ी टोले की निवासी थी.
चुनौटी से मिला सुराग
पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि महिला की हत्या की गई थी. जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल से आरोपी के खैनी का डब्बा और गले के माला की मिली थी. इसी सुराग के आधार पर पुलिस जॉनसन कंडुलना तक पहुंची. जो ओडिशा के लाठीकठा के बारीबेरा का रहने वाला है.
आरोपी ने कबूला जुर्म
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 15 जनवरी को उसने रिश्ते की सास तुलसी माहली के साथ पहले शराब पिया. नशे में दुष्कर्म की नियत से नाला के पास झाड़ियों में ले गया. इस बीच महिला के सिर में चोट लग गई. उसने घायल अवस्था में ही महिला को झाड़ियों में घसीटकर ले गया. दुष्कर्म के प्रयास में विरोध करने पर जॉनसन ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment