Shambhu Kumar
Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुवा में 8 सितंबर को होने वाले शहादत दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर है. शहादत दिवस समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कई मंत्री, विधायक व सांसद शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. ज्ञात हो कि 8 सितंबर 1980 को हुए गुवा गोलीकांड की स्मृति में हर साल शहादत दिवस मनाया जाता है. 8 सितंबर 1980 को पुलिस (बीएमपी) व आंदोलनकारियों के बीच हुई गोलीबारी में आदिवासी आंदोलनकारी और बीएमपी के जवान दोनों शहीद हुए थे.
जिला प्रशासन ने श्रद्धांजलि समारोह की तैयारी शुरू कर दी. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बड़ा मंच बनाया जा रहा है. पश्चिमी सिंहभूम के डीसी, एसपी व अन्य अधिकारियों ने शनिवार को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने ने शहीद स्थल, हेलीपैड, सभा स्थल, पार्किंग, टेंट, लाइट-साउंड, पेयजल व शौचालय की व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए थे. वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment