Dilip Kumar
Chandil : सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह थाना की पुलिस ने चोरी की छह बाइक बरामद की है. पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया है. सरायकेला-खरसावां के एसपी मुकेश लुणायत ने बताया कि 13 और 22 अगस्त को नीमडीह थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बाजार स्थित बैंक ऑफ इण्डिया के सामने से चोरों ने दो बाइक की चोरी कर ली थी. इस संबंध में नीमडीह थाना में अलग-अलग मामला दर्ज किया गया था.
बरामद बाइक में चार जमशेदपुर की
चोरों की गिरफ्तारी व बाइक की बरामदगी के लिए चांडिल एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम ने अनुसंधान के क्रम में चोरी की बाइक के साथ एक युवक को पकड़ा. युवक राकेश कोडेक्या चांडिल थाना क्षेत्र के फदलोगोड़ निवासी रोहित कोडेक्या का पुत्र है. पुलिस ने इसके साथ ही एक किशोर को भी पकड़ा है. दोनों की निशानदेही पर नीमडीह से चोरी गई एक अन्य बाइक सहित जमशेदपुर के अलग-अलग स्थानों से चोरी गई 4 बाइक को भी बरामद किया गया. छापामारी दल में नीमडीह थाना प्रभारी संतन कुमार तिवारी, कपाली ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार, रंजीत कुमार सिंह, पंकज कुमार शुक्ला, विपुल कुमार तिवारी, नलिन कुमार आदि शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment