Vishwajeet Bhatt
Jamshedpur : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुवर दास ने कहा कि ‘नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी सुधार’ से आम जनता व मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी. पिछले दिनों केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई जीएसटी परिषद की बैठक लिए गए फैसले देश की अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में मील के पत्थर साबित होंगे. रघुवर दास शनिवार को जमशेदपुर परिसदन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 में टैक्सों के जाल को खत्म कर जीएसटी लागू किया गया था. जीएसटी लागू होने के बाद से देश के राजस्व में अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की गई है. वित्त वर्ष 2017-18 में जहां राजस्व 82,000 करोड़ था, वहीं वर्तमान वित्तीय वर्ष में यह बढ़कर 2,04,500 करोड़ तक पहुंच गया है. प्रेसवार्ता में भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा व जिला मीडिया प्रभारी प्रेम झा भी मौजूद रहे.
देशवासियों को त्योहारों से पहले मिली बड़ी राहत
रघुवर दास ने कहा कि 22 सितंबर को नवरात्र की शुरुआत के दिन लागू होने वाले इन नये सुधारों से देशवासियों को त्योहारों से पहले बड़ी राहत मिली है. कपड़े और रेडीमेड गारमेंट्स पर जीएसटी को 12 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत कर दिया गया है. इसके साथ ही जूते, मनिहारी, किराना सामान, मोटरसाइकिल, छोटी कारें, दवाइयां, इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण, कृषि उपकरण, हस्तशिल्प, बांस आधारित उद्योग, टाइल्स, सीमेंट और कई आवश्यक वस्तुओं पर टैक्स में कटौती की गई है. इससे आम जनता को राहत के साथ ही औद्योगिक उत्पादन को भी गति मिलेगी. रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे.
झारखंड के लिए वरदान साबित होगा यह निर्णय
रघुवर ने कहा कहा कि झारखंड जैसे राज्य के लिए यह निर्णय वरदान साबित होगा. टैक्स में राहत से लोगों की क्रय शक्ति बढ़ेगी, जिससे जीवन स्तर सुधरेगा और राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. रियायतों के माध्यम से टैक्स संग्रहण में भी बढ़ोतरी होगी. उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति आभार जताया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment