Search

Chaibasa:  जगन्नाथपुर आयुर्वेदिक कॉलेज में भगवान बिरसा मुंडा जयंती सह झारखंड के 25वें स्थापना दिवस पर कायर्क्रम आयोजित

भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते विधायक सोनाराम सिंकू.

Rohit Mishra

Jagnnathpur (Chaibasa):  जगन्नाथपुर के आयुर्वेदिक कॉलेज सह अस्पताल परिसर में किसान विकास समिति, साननंदा की ओर से धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जयंती सह झारखंड राज्य के 25वां स्थापना दिवस पर समारोह का आयोजन किया गया. इसमें जगन्नाथपुर के विधायक सह सत्तारूढ़ दल के उपमुख्य सचेतक सोनाराम सिंकू बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.

अलग राज्य के आंदोलन के साथियों को याद किया

किसान विकास समिति के अध्यक्ष रंजीत गागराई के नेतृत्व में विधायक सोनाराम सिंकु का पारंपरिक ढोल-नगाड़ा बजाकर कर हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया गया. विधायक ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पूजा अर्चना करते हुए पुष्प अर्पित कर नमन किया. इसके पश्चात झारखंड आंदोलनकारियों को समर्पित किसान विकास समिति, साननंदा के परिसर में बने झारखंड आंदोलनकरी पार्क का निरीक्षण किया. पार्क में स्थित पत्थर में लिखे अनुमंडल एवं आसपास के आंदोलनकारियों साथियों के नामों को देखकर विधायक ने आंदोलन के उन दिनों को याद कर कहा कि हम सभी ने झारखंड को अलग राज्य बनाने का सपना देखा था, उस समय कितने कठिनाइयों का सामना करना पड़ा और आंदोलन के दौरान हमें जेल तक जाना पड़ा, तब जाकर झारखंड अलग हुआ.

स्व. कानुराम लागुरी का श्रद्धांजलि सभा में भी शामिल हुए

कार्यक्रम के दौरान किसान विकास समिति, साननंदा के सलाहकार सह ग्रामीण मुंडा स्व. कानुराम लागुरी का श्रद्धांजलि सभा में उनके फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिए. साथ ही 2 मिनट का मौन रखा गया. उनके योगदान को भी याद किया गया. स्व: लागुरी जी गांव में मुंडा का कार्य करने के साथ-साथ मार्गदर्शक भी थे.

यह थे उपस्थित

मौके पर जगन्नाथपुर प्रखंड अध्यक्ष ललित कुमार दोराईबुरू, नोवामुंडी प्रखंड अध्यक्ष मंजीत प्रधान, अफताब आलम, मकरध्वज सरदार, सोमनाथ सिंकु, रंजन गोप, मथुरा लागुरी, मंजीत लागुरी, अजीत गागराई, सुशील लागुरी, विनीत कुमार लागुरी, सुदर्शन लागुरी, रमेश लागुरी, विशाल गोप,  जग्गू केराई, बिशु केराई, किंगशन सिंकु, सनातन सिंकु, हरीश चन्द्र पान, सरफराज आलम, बबलु गोप, रंजीत गागराई, रोशन पान, संतोष मुंडा, मंगल सिंह लागुरी, मनोबोध लोहार, शमशाद आलम, जगदीश हेस्सा, गुरा सिंकु, मोटू गगराई, मनोज सिंकु, मनोबोध लोहार, महेंद्र तांती आदि कांग्रेसी जन मौजूद रहे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp