- शिक्षा और सामाजिक सेवा को बताया बदलाव का आधार
Chaibasa : शिक्षा और सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित करने के उद्देश्य से पूरनचंद फाउंडेशन की ओर से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

समारोह में फाउंडेशन के यूथ आइकन अमरदीप कुमार ने उन शिक्षकों को सम्मान प्रदान किया, जिन्होंने फाउंडेशन से जुड़कर शिक्षा, सेवा और समाज निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाई है.
इस अवसर पर डॉ. सुदीप्ता प्रधान को उनके निरंतर सहयोग, मार्गदर्शन और प्रेरणादायी योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया. कॉलेज जीवन से लेकर अब तक उन्होंने एक सच्चे गुरु की भूमिका निभाते हुए न केवल शैक्षणिक दिशा दी, बल्कि विद्यार्थियों में अनुशासन, सेवा-भाव और सामाजिक जिम्मेदारी के संस्कार भी विकसित किए. फाउंडेशन ने उनके योगदान को शिक्षा और समाज के बीच सेतु बताया.
वहीं, डॉ. अभिषेक सिंह को भी शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उनके जमीनी प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया. “पूरन की पाठशाला” अभियान के तहत विद्यालयों में जाकर बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना, छात्रों को सामाजिक कार्यों से जोड़ना और ग्रामीण इलाकों में शिक्षा की अलख जगाना उनके कार्यों की प्रमुख पहचान रही है.
समारोह के दौरान पूरनचंद फाउंडेशन ने सभी सम्मानित शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा समाज को बदलने का सबसे सशक्त माध्यम है. यह सम्मान न केवल शिक्षकों के कार्यों की सराहना है, बल्कि आने वाली पीढ़ी को सेवा, संवेदना और सामाजिक सहभागिता के लिए प्रेरित करने का एक मजबूत संदेश भी देता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment