Search

चाईबासा : पूरनचंद फाउंडेशन ने किया मशरूम की खेती पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

Chaibasa: पूरनचंद फाउंडेशन के अमरदीप कुमार के नेतृत्व में चाईबासा के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में मशरूम की उन्नत खेती का विशेष प्रशिक्षण दिया गया. इस पहल का मकसद ग्रामीण युवाओं और किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों से जोड़कर उन्हें नए रोजगार के अवसर प्रदान करना है.

Uploaded Image

प्रशिक्षण कार्यक्रम में मशरूम की विभिन्न प्रजातियों का परिचय बीज (स्पॉन) तैयार करने और सुरक्षित रखने की विधि, साथ ही उचित तापमान, नमी और वातावरण बनाए रखने की तकनीक पर विशेष ध्यान दिया गया. इसके अलावा उत्पादन बढ़ाने और फसल को लंबे समय तक सुरक्षित रखने के उपायों के साथ-साथ बाजार में मशरूम की मांग और बिक्री की रणनीतियों को भी समझाया गया.

 

अमरदीप कुमार ने कहा कि मशरूम की खेती कम लागत में शुरू की जा सकती है और यह ग्रामीण युवाओं और महिलाओं के लिए आत्मनिर्भरता का एक सशक्त माध्यम बन सकती है. उन्होंने युवाओं को इस क्षेत्र में आगे आने और आर्थिक रूप से सशक्त बनने के लिए प्रोत्साहित किया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp