Sukesh Kumar
Chaibasa: सड़क सुरक्षा समिति के वरिष्ठ सदस्य अधिवक्ता राजाराम गुप्ता ने शुक्रवार को भू राजस्व एवं परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा के आवासीय कार्यालय में सड़क सुरक्षा की विभिन्न समस्याओं के निदान को लेकर वार्ता की. राजाराम ने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल एवं अन्य मरीज अस्पताल में दम तोड़ रहे हैं. वहीं दूसरी और डेढ़ वर्ष पूर्व तथा उसके बाद के हिट एंड रन के मामले भी लंबित है. गुप्ता ने सदर अस्पताल में जल्द से जल्द अतिरिक्त एंबुलेंस की व्यवस्था करने की मांग की.
हिट एंड रन के लंबित मामलों की संख्या जिले में 70 से अधिक
उक्त मामलों में हिट और रन के तहत घायलों/पीड़ितों के साथ-साथ मृतकों के परिजनों के मिलने वाले मुआवजे के मामले लंबित हैं. जिनकी संख्या लगभग 70 से अधिक है. उन्होंने बताया कि कुछ मामलों में अंचल कार्यालयों के उदासीन रवैए के कारण जांच के मामले लंबित है. समस्या यह हो रही है कि हिट एंड रन तथा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क दुर्घटना में घायलों को सामाजिक रूप से अस्पताल पहुंचा कर जान बचाने के पश्चात तथा अन्य मामलों में सरकार द्वारा मिलने वाले संबंधित मुआवजा को लेकर आवेदन भी करवाया जाता है. वहीं काफी लंबे समय के बाद पीड़ितों एवं मृतकों के परिजन हिट एंड रन के तहत मिलने वाली मुआवजा राशि को लेकर परेशान हैं. वही श्री
हिट एंड रन के तहत लंबित मामलों में होगी कार्रवाई : दीपक बिरुवा
मंत्री श्री बिरुवा ने कहा कि हिट एंड रन के तहत मुआवजे के 70 से अधिक मामले लंबित हैं जो घोर चिंताजनक है. जिस भी जांच पदाधिकारी द्वारा मामला को रोक कर रखा गया है, जांच करवाकर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. हिट एंड रन के तहत मिलने वाले मुआवजे में शिथिल रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं सदर अस्पताल में जल्द ही नई एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर कार्य किया जा रहा है. जिसका लाभ घायलों व मरीजों को मिलेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment