Search

चाईबासाः विद्या विकास समिति के सचिव ने किया एसवीएम चक्रधरपुर का निरीक्षण

Shambhu Kumar

Chakradharpur : विद्या विकास समिति के प्रदेश सचिव नकुल कुमार शर्मा ने बुधवार को चक्रधरपुर के पंप रोड स्थित पीजे सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का निरीक्षण किया.उनके साथ जमशेदपुर के विभाग प्रमुख तुलसी प्रसाद ठाकुर, सह विभाग प्रमुख बेन कुमार टुडू, सुरेश मण्डल देवघर विभाग के विभाग प्रमुख एवं ओमप्रकाश सिन्हा हजारीबाग विभाग के विभाग प्रमुख भी थे.

इस दौरान टीम के सदस्यों ने विद्यालय में चल रही प्रथम आंतरिक परीक्षा का जायजा लिया. प्रदेश सचिव नकुल शर्मा व विभाग प्रमुख तुलसी प्रसाद ठाकुर ने कक्षाओं का निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं से पठन पाठन संबंधी जानकारी ली. इसके बाद टीम के सदस्यों ने प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. मौके पर प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, समिति के सदस्य सह संघ के प्रान्त सह कार्यवाह  मोहन कच्छप, प्रधानाचार्य आनंद चन्द्र प्रधान व अन्य सदस्य मौजूद थे.

Follow us on WhatsApp