Search

चाईबासाः बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांध की लंबी उम्र की कामना

Shambhu Kumar

Chakradharpur : भाई-बहन के पवित्र रिश्तों का त्योहार रक्षाबंधन शनिवार को पश्चिमी सिंहभूम जिले में धूमधाम से मनाया गया. चाईबासा,चक्रधरपुर, मनोहरपुर, जगन्नाथपुर, मांझगाव, गोइलकेरा व आसपास के क्षेत्र में त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बहनों ने अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर आरती उतारी. मिठाई खिलाकर कलाई में राखी बांधी और भाई की लंबी उम्र की कामना की. वहीं भाइयों ने भी बहनों को उपहार भेंटकर रक्षा का वचन दिया. त्योहार को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखा गया. बच्चे नए-नए कपड़ों में नजर आए.

रक्षाबंधन के अवसर पर मंदिरों में भी पूजा-अर्चना के लिए भीड़ लगी रही. कई मंदिरों में भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया. इस अवसर पर घरों में तरह-तरह के पकवान बनाए गए थे. वहीं, सोशल मीडिया के जरिए भी बहनों ने अपने भाई को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं. रक्षाबंधन के अवसर पर बाजार में दिन भर चहल-पहल रही. खासकर मिठाई दुकानों पर सुबह से ही भीड़ देखी गई. वहीं, जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में गोमा पर्व भी धूमधाम के साथ मनाया गया. सोनुआ, गोइलकेरा, आनंदपुर समेत अन्य प्रखंडों में भी त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया.

Uploaded Image

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp