Search

चाईबासाः नवोदय विद्यालय झींकपानी में मना अंतरिक्ष दिवस, सांसद ने लिया भाग

Shambhu Kumar

Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले के झींकपानी स्थित पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सिंहभूम की सांसद जोबा माझी शरीक हुईं. सांसद ने कहा कि चंद्रयान-3 की सफलता पर राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया जाता है. यह दिवस विद्यार्थियों को अंतरिक्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में रुचि के लिए प्रेरित करता है. उन्होंने बच्चों से कहा कि भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला से सीख लें और आगे चलकर शुभांशु शुक्ला की तरह देश का नाम रोशन करें.

सांसद ने विद्यालय के शैक्षणिक माहौल की प्रशंसा की. कहा कि विद्यालय में जिस भी संसाधन की आवश्यकता पड़ेगी, वह उसे  पूरा करेंगी. इस मौके पर सांसद ने तीरंदाज छात्रा जयश्री टुडू को सम्मानित किया. जयश्री ने आर्चरी में पटना रीजन की प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई मेडल जीते हैं. सांसद ने स्कूल के मैथ्स एजुकेशनल पार्क व ऑटोमोटिव स्किल लैब का अवलोकन किया और छात्रों के प्रयासों की सराहना की.
इससे पूर्व प्राचार्य पंकज कुमार गुप्ता ने सांसद समेत सभी अतिथियों का स्वागत किया.

कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. चंद्रयान-3 का मॉडल प्रस्तुत कर अतिथियों की प्रशंसा बटोरी. सांसद को शॉल ओढ़ाकर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अभिषेक कुमार सिंह ने, जबकि धन्यवाद ज्ञापन भरत शर्मा ने किया. मौके पर शिक्षक सुशांत दास, गौरीमनी हेम्ब्रम, गौतम रस्तोगी, मानस अचल, विवेकानंद ओझा, आभा चौधरी, पूजा मिश्रा, चंदन कुमार, दिलीप आचार्य, रॉबिन टोप्पो समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं व बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp