Chaibasa : पूरनचंद फाउंडेशन ग्रामीण क्षेत्रों शिक्षा का अलख जगाने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है. फाउंडेशन की टीम पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा प्रखंड के बींज गांव में समर्पण के साथ समाज को लोगों को हॉर्टिकल्चर शिक्षा प्रदान करने में जुटी हुई है.
फाउंडेशन का मानना है कि शिक्षा न केवल व्यक्ति के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त करती है, बल्कि एक सशक्त, जागरूक और आत्मनिर्भर समाज के निर्माण की नींव भी रखती है. इसी उद्देश्य से बींज गांव में चल रहे शैक्षणिक अभियान का संचालन फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य आयुष, अमन, श्रेष्ठा, सेजल, आकृति, अंजली व आदर्श कर रहे हैं. टीम नियमित रूप से बच्चों को समय देकर पढ़ाई के साथ-साथ खेल और रचनात्मक गतिविधियों से भी जोड़ रही है. ताकी बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके.
पूरनचंद फाउंडेशन का लक्ष्य ऐसा समाज तैयार करना है, जो आपसी सहयोग और भाईचारे की भावना से ओतप्रोत हो. बींज गांव में चल रहे इस प्रयास के माध्यम से फाउंडेशन यह संदेश दे रहा है कि शिक्षा ही सामाजिक परिवर्तन की सबसे सशक्त नींव है. फाउंडेशन मानना है कि हॉर्टिकल्चर का यह सतत प्रयास निश्चित रूप से आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर, समृद्ध और उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment