Shambhu Kumar
Chakradharpur : नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ शनिवार से शुरू हो गया. रविवार को छठ पर्व के दूसरे दिन व्रती दिनभर उपवास रखकर शाम में खरना का प्रसाद ग्रहण करेंगे. छठ पूजा को लेकर चक्रधरपुर व आसपास क्षेत्र में तैयारी शुरू हो गई है.
छठ व्रतियों ने शनिवार को स्नान व पूजा-अर्चना कर लौकी की सब्जी, भात और चने का दाल बनाकर प्रसाद के रूप में ग्रहण किया. इसके बाद परिजनों व आसपड़ोस के लोगों के साथ परिचितों को भी प्रसाद खिलाया.
छठ पर्व को लेकर रेल नगरी चक्रधरपुर के बाजार में व चौकचौराहों पर पूजन सामाग्री की दुकानें सज गई है. जहां लोग पूजन सामग्री सूप, फल, डाला आदि की खरीदारी कर रहे हैं. वहीं, छठ घाटों की साफ-सफाई की जा रही है.
इसके साथ ही शहर के गली-मोहल्लों में आकर्षक लाईटों से साज सज्जा कर लोग तैयारी में जुटे हुए हैं. इधर पोड़ाहाट अनुमंडल के मनोहरपुर,गोइलकेरा, सोनुआ, आनंदपुर में भी लोक आस्था का महापर्व नहाय-खाय के पर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कद्दू भात प्रसाद का सेवन किया.



Leave a Comment