Chaibasa: मारवाड़ी युवा मंच एवं जागृति शाखा की ओर से 22 सितंबर होने वाले भव्य आयोजन के पूर्व सभी प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ. रविवार का आयोजन तुलसी पौधे की सजावट प्रतियोगिता से आरंभ हुआ. सभी प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने लोगों को आकर्षित किया. सचिव रिंकी अग्रवाल ने कहा कि प्रतियोगिता में प्रदर्शन सराहनीय रहा.
कई सांस्कृतिक कार्यक्रम और आयोजन भी होंगे
मंच के अध्यक्ष आशीष चौधरी एवं जागृति शाखा की अध्यक्ष चंदा अग्रवाल के नेतृत्व में शाखा के सदस्यों ने मिलकर आयोजन को पूर्णता प्रदान की. अध्यक्ष चंदा अग्रवाल ने बताया कि 22 सितंबर 2025 सोमवार को कार्यक्रम के दौरान विजेता प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया जाना है. इसके साथ ही उस दिन कई सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं महाराजा अग्रसेन के जीवन वृत्त और गौरवशाली इतिहास से संबंधित आयोजन की लोग उत्साह से प्रतीक्षा कर रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment