विजेता टीम को 1.40 लाख व उपविजेता को मिलेंगे 80 हजार
Sukesh kumar
Chaibasa : शिक्षक दिवस के अवसर पर चक्रधरपुर के रोलाडीह व मागुरदा ग्रामीण फुटबाल कमेटी की ओर से आयोजित तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आगाज शुक्रवार को रोलाडीह हाई स्कूल मैदान में हुआ. समारोह के मुख्य अतिथि टोकलो थाना प्रभारी परमेश्वर उरांव थे. जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी हांसदा, हातानातोडांग के मुखिया बेलमति सामाड, गोपीनाथपुर के मुखिया सेलाय मुंडा व रोलाडीह व मागुरदा के ग्रामीण मुंडा उपस्थित थे. सर्वप्रथम डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन व दिसोम गुरु शिबू सोरेन की तसवीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी.
कमेटी के अध्यक्ष अशोक तांती ने कहा कि रोलाडीह की इस धरती में यह एक ऐतिहासिक प्रतियोगिता है. विजेताओं को बेहतर पुरस्कार देकर हौसला बढ़ाया जाता है. झारखंड, बंगाल, ओडिशा समेत कई राज्यों से लगभग 48 टीमें पहुंची हैं. विजेताओं के बीच लाखों रुपये का पुरस्कार दिया जाता है.
उद्घाटन मैच जय हो व दिशोम गुरु टीम के बीच खेला गया
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच जय हो व दिशोम गुरु फुटबाल टीम के बीच खेला गया. मैच ड्रा रहा. मालूम हो कि रोलाडीह गांव में पिछले कई वर्षों से शिक्षक दिवस पर फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन होता आ रहा है. जिसमें हजारों की संख्या में लोग उपस्थित होते हैं. उद्घाटन समारोह में फुटबाल समिति के अध्यक्ष अशोक तांती, मधु समाड, विनोद महतो, श्रीधर महतो, मोटू महतो, मगुदरा मुंडा, बीरसिंह हांसदा, रामलाल महतो, शिशु मंदिर के संस्थापक भुवनेश्वर महतो समेत काफी संख्या में समिति के सदस्य मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment