Search

चाईबासाः मनोहरपुर में तालाब में डूबा 3 साल का बच्चा, ग्रामीणों ने बचाया

Ganesh Kumar

Manoharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड के बरंगा गांव में अपने नाना के साथ तालाब में नहाने गया तीन साल का बच्चा तालाब में डूब गया. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद बच्चे को तालाब से ढूंढ कर बाहर निकाला, जिससे बच्चे की जान बच गई. बताया गया कि बरंगा निवासी सुनीता मोदी का पुत्र माहीर मोदी अपने नाना के साथ गांव स्थित तालाब में नहाने गया था. नहाने के दौरान माहीर तालाब में डूब गया. जब नाना ने माहीर को नहीं देखा, तो शोर मचाकर इसकी जानकारी तालाब में मछली पकड़ रहे ग्रामीणों को दी.

ग्रामीणों ने तालाब में कूद कर काफी मशक्कत के बाद बच्चे को ढूंढकर बाहर निकाला. बच्चे को आनन-फानन में मनोहरपुर सीएचसी ले जाया गया. डॉक्टर ने तुरंत इलाज शुरू कर दिया. बच्चे की स्थिति में सुधार है. सूचना मिलने पर बच्चे की मां सुनीता मोदी भी अस्पताल पहुंची. उसने बताया कि वह मजदूरी कर कर घर चलती है. मंगलवार को भी मजदूरी करने के लिए वह घर से बाहर गई थी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp