Shambhu Kumar
Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर प्रखंड के टोकलो-कुचाई मुख्य मार्ग पर एक ईंट लदा ट्रेलर पलट गया. इस दुर्घटना में ट्रेलर के चालक व खलासी बाल-बाल बच गये. बताया जाता है कि ट्रेलर ईंट लेकर चक्रधरपुर से कुचाई की ओर जा रहा था. इसी दौरान बिंडासरजम गांव के पास चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और ट्रेलर असंतुलित होकर सड़क से नीचे उतरकर झाड़ियों में पलट गया.
चालक व खलासी ने किसी तरह गाड़ी से निकलकर अपनी जान बचायी. ट्रेलर पर लदे ईंट भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं. घटना की सूचना पाकर टोकलो पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई.