Search

चाईबासा  : ओडिशा से लूटे गए ढाई टन विस्फोटक सारंडा जंगल से बरामद

Chaibasa/Ranchi. : झारखंड के घोर नक्सल प्रभावित सारंडा जंगल में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षाबलों ने ओडिशा के केबलांग थाना क्षेत्र स्थित बांको पत्थर खदान से 27 मई को नक्सलियों द्वारा लूटे गए ढाई टन विस्फोटक  बरामद कर लिए हैं.

 

माओवादियों ने विस्फोटक को जराईकेला थाना क्षेत्र के तिरीलपोशी इलाके में मिट्टी में छिपाकर रखा था, जिसे सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान के दौरान ढूंढ निकाला. यह बरामदगी झारखंड पुलिस, कोबरा बटालियन, सीआरपीएफ और ओडिशा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हुई है.

 

Uploaded Image


30 मई को भी कुछ विस्फोटक हुए थे बरामद 

 

इससे पहले बीते  30 मई को भी चाईबासा के तिरीलपोशी जंगल से भी भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए थे. सुरक्षाकर्मियों ने को माओवादियों के साथ एक मुठभेड़ के बाद नक्सलियों द्वारा लूटा गए कुछ विस्फोटक बरामद किए थे. माओवादियों ने 27 मई को सुंदरगढ़ जिले के केबालांग क्षेत्र में बंदूक के बल पर लगभग 200 पैकेट विस्फोटक लूट लिया था, जो लगभग चार टन था. इसमें ज्यादातर जिलेटिन की छड़ें थीं.

माओवादियों ने विस्फोटक उस समय लूटा था, जब उसे पत्थर की एक खदान में ले जाया जा रहा था.  नक्सली वैन को जंगल के करीब ले जाकर विस्फोटक उतार लिये थे. इसके बाद इन विस्फोटकों को सारंडा के अंदर ले गये थे. इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटकों की लूट से राज्य में हड़कंप मच गया था. ओडिशा की स्थानीय पुलिस के बाद  नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) ने मामले की जांच की थी.

 

विस्फोटकों की तलाश में पुलिस और सुरक्षा बल  घटना के बाद से ही सघन जांच अभियान चलाया रहे थे. वहीं मामले की अलग-अलग पहलुओं से तफ्तीश की जा रही है. ओडिशा पुलिस ने घटना की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआइटी) का गठन किया है. विस्फोटकों की लूट की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले वर्ष 2009 में भी इसी तरह विस्फोटक की लूट हुई थी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp