Search

चाईबासा: नक्सल नेटवर्क को सहयोग करने वाले 2 गिरफ्तार, जेल भेजे गए


Chaibasa: नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पुलिस ने नक्सल नेटवर्क के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए सफलता हासिल की है. यह कार्रवाई चाईबासा जिले के मनोहरपुर प्रखंड के अंतर्गत छोटानागरा थाना क्षेत्र में की गई है. पुलिस ने दो ऐसे व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जिन पर सक्रिय नक्सलियों को सामग्री और अन्य आवश्यक सहायता प्रदान करके उनके नेटवर्क को सहयोग करने का आरोप है.


गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बालिबा गांव के निवासी विकास होनहागा और सुदर्शन बरजो के रूप में हुई है. इन दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छोटानागरा थाना पुलिस को लंबे समय से यह खुफिया सूचना मिल रही थी कि ये दोनों आरोपी नक्सली गतिविधियों में शामिल लोगों को परोक्ष रूप से मदद कर रहे हैं.


ये लोग सक्रिय नक्सलियों को भोजन सामग्री और उनकी गतिविधियों को संचालित करने के लिए अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराकर उनके नेटवर्क को मजबूत करने का काम कर रहे थे. पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को धर दबोचा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp