Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है. इसी बीच जिले में हुए आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए. यह घटना शुक्रवार को सारंडा जंगल के जराइकेला के पास हुई है. यह जंगल एशिया के सबसे घने जंगलों में से एक है. बताया जा रहा है कि घटना के समय सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के जवान तलाशी अभियान चला रहे थे. आईईडी ब्लास्ट में घायल हुए दोनों जवानों को इलाज के लिए राउरकेला अस्पताल भेजा गया.
ज्ञात हो कि सारंडा जंगल, नक्सलियों की गतिविधियों का प्रमुख केंद्र है. यह क्षेत्र प्रतिबंधित माओवादी संगठन सीपीआई (माओवादी) का गढ़ है. यहां सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस लगातार ऑपरेशन चला रही है. कई बार जवानों को सफलताएं भी मिली हैं. पुलिस के अनुसार, इस इलाके में मिसिर बेसरा, पतिराम मांझी और असीम मंडल जैसे शीर्ष माओवादी सक्रिय हैं, जिन पर एक-एक करोड़ रुपये का इनाम है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment