Rohit Mishra
Jagannathpur(Chaibasa): हाटगम्हरिया साप्ताहिक बाजार से वापस जाने के दौरान कुईड़ा जंगल में सोमवार दोपहर ट्रेलर के साथ सवारी गाड़ी की आमने—सामने जोरदार टक्कर में सवारी गाड़ी के चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई और करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए. मृतकों में चालक चन्द्रमोहन हेम्ब्रम (42) मृतक, रामो हाईबुरू, महालीबुरू (30), कैरा सिंकु महालीबुरू (28) शामल हैं. घायलों में गोपाल सिंकु की हालत गंभीर बताई जाती है.
बाजार करने के बाद हुए सभी वापस घर जा रहे थे
प्राप्त जानकारी के अनुसार हाटगम्हरिया सप्ताहिक बाजार से वापस माईन्स करंजिया के चिनीभाई जाने के दौरान हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के कुईड़ा जंगल में दोपहर करीब 12 बजे यह दुर्घटना हुई. सूचना मिलते ही जगन्नाथपुर व हाटगम्हरिया पुलिस ने एंबुलेंस से आनंद फानन में सभी घायलों को कुमारडुंगी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. बताया जाता है कि जगन्नाथपुर प्रखंड की छोटामुहुलडिया पंचायत के रधुनाथपुर टोला महालीबुरु से सभी लोग कमांडर जीप में बैठकर हाटगम्हरिया बाजार गए हुए थे. बाजार करने के बाद हुए सभी वापस घर जा रहे थे. इसी दौरान वन विभाग के नर्सरी के सामने एक ट्रेलर और कमांडर जीप के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई. इसमें जीप में बैठे सभी लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल ले जाने के दौरान जीप के ड्राइवर सहित तीन लोगों की मौत हो गई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment