Rohit mishra
Jagannathpur (Chaibasa) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो), जगन्नाथपुर मंडल ने अध्यक्ष हरीश तांती के नेतृत्व में डांगोवापोसी ड्राइवर कॉलोनी शिव मंदिर परिसर में साफ-सफाई की. भाजयुमो ने मंदिर परिसर में पौधा रोपण भी किया. यहां आम, नीम सहित अन्य दस प्रकार के पौधे लगाये गये.
युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जीएसटी में की गई भारी कटौती की जानकारी ग्रामीणों को दी. नागरिक देवो भवः कार्यक्रम के तहत मानकी साई, कलैया और डाकुआ जंगल गांव के ग्रामीणों को बताया गया कि अब कई रोजमर्रा की चीजों पर जीएसटी कम कर दी गई है, जिससे उन्हें पहले से कम कीमत में सामान मिलेगा.
इस दौरान ग्रामीणों को यह भी समझाया गया कि किन-किन वस्तुओं पर कितने प्रतिशत जीएसटी घटाया गया है. कार्यक्रम में अध्यक्ष हरीश तांती, उपाध्यक्ष रंजन गोप, महामंत्री पिंटू सिंह, रोमियो रंजन नाग, सुनील बोबोंगा, रमेश गोप, दिलीप बोबोंगा, अमन पान, दर्शाती गोप, बादल पाट पिंगुआ, प्रसूत गोप, सालुका सामड, बलराम गोप आदि मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment