Search

Chaibasa:  जगन्नाथपुर में कांग्रेस की ओर से चलाया गया वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान

कार्यक्रम के दौरान जनता के बीच कांग्रेस के नेता.

Rohit Mishra

Jagnnathpur (Chaibasa): जगन्नाथपुर प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को जगन्नाथपुर विधायक सह उप मुख्य सचेतक (सत्तारूढ़ दल ) सोनाराम सिंकु व पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास की उपस्थिति में  वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जगन्नाथपुर प्रखंड अध्यक्ष ललित कुमार दोहराईबुरु ने की.

 

मौके पर पश्चिमी सिंहभूम जिला के प्रखंड अध्यक्षगण मंजीत प्रधान, शैलेश गोप, सुखलाल हेम्ब्रम, दिकु सवैयां, सिकुर गोप, सोनाराम कोड़ा, सोनाराम गोप,  विजय भेंगरा, संजय हेम्ब्रम, जय प्रकाश लागुरी, चंद्र भूषण बिरुवा,मंडल अध्यक्ष मथुरा लागूरी , दिनेश प्रधान बिपिन लागुरी, मोरनसिंह केराई वरिष्ठ कांग्रेसी मायाधर बेहरा, बिपिन सिंकु, हसलुद्दीन खान, सूरज मुखी, जय प्रकाश महतो, रंजन गोप, राजू हेम्ब्रम, विक्रम हेम्ब्रम, मकरध्वज सरदार, क्रांति तिरिया, अविद हुसैन, आफ़ताब आलम, सुशील हेस्सा, बबलू गोप, सनमति सुण्डी, सावित्री जेराई, लक्ष्मी केराई, सुकमति पूर्ति, लक्ष्मी तियु समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp