Chaibasa: टोंटो थाना की पुलिस ने दो दिन से लापता महिला का शव जंगल से बरामद किया है. अपराधियों ने धारदार तेज हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या की है. महिला की पहचान किताहातु टोला लातार गांव निवासी सुखमति लोहार के रूप में हुई है.
घर से निकली, पर लौटी नहीं
जानकारी के अनुसार, सुखमती लोहार सोमवार को अपने घर से निकली थी, लेकिन वह वापस घर नहीं आई. खोजबीन के दौरान गांव के जंगल से उसका शव बरामद किया गया. इधर, घटना की जानकारी टोंटो थाना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
जमीन विवाद या डायन बिसाही का हो सकता है मामला
पुलिस ने बताया कि मृतका की अपराधियों ने गला रेत कर हत्या की है. हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. लेकिन प्रथम दृष्टया से यह जमीन विवाद या फिर डायन बिसाही का मामला लगता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. परिजनों ने बताया कि महिला की हत्या क्यों की गई, इसका उन्हें कुछ भी पता नहीं है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment